आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जन्मेजय खंडूरी देहरादून के नए एसएसपी
देहरादून। शासन ने पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिया है। देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत को हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है, जबकि जन्मेजय खंडूड़ी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। लम्बे इंतजार के बाद 20 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है। जन्मजेय खंडूड़ी दून के नए कप्तान होंगे। देहरादून के कप्तान डॉ योगेंद्र रावत को हरिद्वार भेजा गया। इसके अलावा आईजी कुमाऊं अजय रौतले की जगह डीआईजी नीलेश आनंद भरने को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चंपावत के एसपी लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ का एसपी बनाया गया है। देवेंद्र सिंह फिंचा को एसपी चंपावत बनाया गया। मुख्तार मोहसिन को डीआईजी ट्रैफिक बनाया गया है। ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना को डीआईजी इंटलीजेंस बनाया गया है। इसके अलावा आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति को अब एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एपी अंशुमान को पुष्पक ज्योति की जगह आईजी कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई। डीआईजी विमल गुंज्याल, डीआईजी अरुण मोहन जोशी आदि अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।