अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 12वीं तक के शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत 12वीं तक शिक्षण संस्थानों में पूर्व की भांति ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने शासनादेश जारी कर शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर स्थिति साफ कर दी है। रविवार को जारी शासनादेश में अगले आदेश तक कोरोना महामारी को देखते हुए 12वीं तक के शासकीय, अशासकीय व निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
शासनादेश में कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों का भौतिक रूप से संचालन करने के बजाय पूर्व की भांति ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। विदित हो कि सात जनवरी को शासनादेश जारी कर 16 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-